सोमवार, 25 जून 2018

वक्री गृह से आने वाले २ माह में आपके साथ क्या होगा जाने , राशि फल

सावधानी  रखे == इस सप्ताह से 3  मुख्य गृह वक्री हो जायेंगे  2  पहले ही वक्री थे \\\\\\\\\\\\\\\\\\\ क्या होगा --- क्या सावधानी रखे \\\\\\\\\\\\\\\\\ आपकी जय हो \\\\\\\\\\

===  वक्री गृह से  आने वाले २ माह में आपके साथ क्या होगा जाने , राशि फल  वक्री गृह 

 सितंबर माह तक दुखी फिर सितम्बर दूसरे सप्ताह से ठीक 
मेष राशि वालो को == निर्णय से पीछे हटना पड़े --बड़े कार्य का शुभारम्भ न करें  आय भाग्य प्रभावित 
वृषभ ==  साथी , सहयोगी , पार्टनर के विपरीत होने , अलग होने की समसयहा सावधानी 
मिथुन == पैसे कहीं फसना , दिया वापसी में लेट , पारिवारिक कलह , एक्सीडेंट , वाहन धीमे चलाये 
कर्क == मति भ्रम , आमदनी से बहुत ज्यादा खर्च , गलत जगह इंवेष्ट होने का अभी , इंवेष्ट न कतरें कहीं , जीवन साथी पार्टनर से मतैक्य कठिन विवाद , कोई शत्रु आपके पारिवारिक जीवन में प्रवेश के साथ वासना बहुत बड़ी हुई रहे हरदम मन चंचल को सम्हाले  \ 
सिंह === दिमाग से आय हो , आय कहीं फास जाये , आपके व्यापर में कोई कॉम्पिटिटर पैदा हो जाये , आप व्यापार पर कोई कब्ज़ा करे , प्रेमी या बच्चे कॉन्फिडेंस बढ़ाये , अतिबड़ा कॉन्फिडेंस स्त्री द्वारा ख़त्म हो जाये याने ज्यादा कॉन्फिडेंस न दिखाए , भाग्य और परिवार के लोग विपरीत होने को सावधानी से चलो \ 
कन्या === बेहतरीन समय हे , परिवार में खुशिया आये किन्तु साथी सहयोगी इससे दुखी हो परिवार में न्य मेहमान आने वाला रुक जाये -- बेहतीन आय उन्नति का समय रहे प्रेम में विवाद हो हक़ ज़माने से 
तुला==  अच्छे समय का लाभ उठाये , जो प्रेम , परिवार दूर जा रहा हे जाने दे अपने व्यापर को सम्हाले ज्यादा शत्रुवो को नुकसान देने से बचे , ज्यादा दिमाग न लगाए उत्तम समय हे व्यर्थ न जाने दे \ व्यापार परिवार की कलह में संयम रखे , धन परिवार में खर्च होता होने दे 
वृश्चिक ==== कमाया हुवा धन खर्च  होने का समय हे , नीच लोगो का कुटुंब परिवार में प्रवेश कठिन हे , दुःख का कारण हे , ओव्हर कॉन्फिडेंस में न रहे भाग्य विपरीत जा रहा हे , अपने धर्म पर ही चले , गैर धर्म की और रुझान व् उनके धर्म स्थलों में जाना आपके परिवार , साथी , आमदनी को ख़त्म कर देगा राजनीती में हो तो राजनीती कमजोर हो जाये बचे इससे  , स्वधर्मियों पर खर्च करें , साथी प्रेमी आपसे दूर जाने का समय हे \
धनु === बड़े हुवे आत्मविस्वाश का समय हे , दिमाग में कुटिलता बानी रहेगी , व्यापार आय धीमे चलेंगे , नए व्यक्ति के , प्रेमी के , परिवार में प्रवेश की सम्भावना हे , किन्तु यह प्रेमी भी पीछे हटेगा जाने देना , फिर आ जायेगा , प्यार , प्रेम , बच्चो में झगड़ा विवाद को  टूल न दे \\ 
मकर === अति साहस , अति कुटिलता ला प्रयोग न करे , उलझन से बचेंगे , दिमाग उल्टा काम करेगा , आय होगी काम खर्च बहुत होगा -- पास का पैसा जाता जायेगा , नए साथियो की और मन आकृष्ट होगा , वासना पूर्ति के साधन जुटाए जायेंगे , नए युवा साथियो की और मन जायेगा , जीवन साथी का मन हर समय बदलता रहेगा  साझेदार , साथी को बार बार बदलने का कर्म चले ,,, अआप्को पीछे हटना पड़े 
कुम्भ ====आमदनी कुछ होती रहे , खर्च होता रहे , पास का पैसा खर्च होता रहेगा व्यापार हाथ से निकल जायेगा , भाई और परिवार के लोग आपके विपरीत हो जायेंगे , किन्तु भाग्य से कुछ मिलता रहेगा , जो साथी सहयोगी हे वः दूर जायेंगे आपके कमीने पण से साथियो से व्यापर नहीं प्रेम से रहे , आपका कोई उखाड़ नहीं पायेगा , मगर आप अपनी आदतों से उखड जावोगे , किसी से मुकाबला न करो अपनी रह चलते रहें \\
मीन ==== हर प्रकार की परेशानी हे व्यापार की तकलीफ भी रहे , पत्नी का अबॉर्शन भी हो , लोगो को लूटने ठगने उनका पैसा दबाने का मन हो जो उचित  नहीं हे आगे के लिए , पेसो को लेकर बाप व् बच्चों से प्रेम में विवाद न करे यह अभी विपरीत हे कुछ समय बाद ठीक होजायेगा , आय व्यापार से होगी , परिवार में कोई विरोधी घुसा हे जो कुछ दिनों में दूर हो जायेगा ,, संयम से चले अपने आप को ज्यादा बलवान समझने की भूल न करनी  हे , बुरे पिटोगे नहीं तो ,, हर और विवाद उचित नहीं हे ==== 
जय श्री राम == जरुरी नहीं की सभी के साथ इतना बुरा हो यह उनके साथ ज्यादा बुरा रहेगा जिनके जन्मांक में अभी दशा ठीक नहीं हे और जन्मांक में गृह ठीक नहीं हे फिर भी गोचर प्रभावित करता ही हे सावधान रहे जीवन को सुखमय बनाये === यह लिखने का प्रयोजन डराना नहीं वर्ण मुसीबत से बचना हे जब जानकारी होगी तो बच जावोगे नहीं तो उलझ जावोगे आप === परमात्मा आपका भला करें 
 ==== शिव मेहता  . इंदौर ,,  9926077010

शुक्रवार, 22 जून 2018

वक्री होना मंगल का और आपका भाग्य == === मंगल वक्री - 27 जून 2018

 वक्री होना मंगल  वक्री - 27 जून 2018  का   और आपका भाग्य ==

=== मंगल  वक्री - 27 जून 2018  ==  9926077010 

shiv mehta  

को मध्यरात्रि के पश्चात 2 बजकर 35 मिनट  पर ==

 2018 – वक्री मंगल किसे करेंगें खुशहाल तो कौन होगा बदहाल? जानिए
वर्तमान में मंगल मकर राशि में भर्मण  कर रहे हैं। 27 जून 2018 को मध्यरात्रि के पश्चात 2 बजकर 35 मिनट पर मंगल की चाल में बदलाव होगा। अपनी उच्च राशि मकर में विचरण कर रहे मंगल इस समय से उल्टी चाल चलने लगेंगे यानि मंगल वक्री होकर गोचर करने लगेंगें। इसका प्रभाव यह होगा कि मंगल के उच्च होकर गोचर करने से जिन्हें उम्मीद की किरण नज़र आने लगी थी उनके लिये फिर से कुछ समय के लिये निराशा के बादल उमड़ घुमड़ कर आ सकते हैं।

मंगल का वक्री होना ज्योतिषशास्त्र के अनुसार एक बड़ी घटना है। क्योंकि मंगल की चाल से ही मंगल व अमंगल का विचार किया जाता है। मंगल ऊर्जा के कारक माने जाते हैं। स्वभाव में अहंकार की, क्रोध की भावना बढ़ सकती है। नकारात्मकता हावि होने का प्रयास कर सकती है। आपकी राशि से मंगल भाव स्थान के अनुसार क्या परिणाम लेकर आ सकते हैं आइये जानते हैं।

मेष

मेष राशि वालों के लिये मंगल दसवें यानि कर्म भाव में वक्री हो रहे हैं। इस समय आप पर काम का बोझ थोड़ा बढ़ने के आसार हैं। काम का दबाव से अनावश्यक तनाव भी आपको हो सकता है। पिता या पिता के समान किसी व्यक्ति से आपके मतभेद बढ़ सकते हैं, उनके साथ मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सचेत रहने की आवश्यकता इस समय रहेगी। हालांकि माता की सेहत में इस समय सुधार महसूस कर सकते हैं।

वृष

वृषभ राशि वालों के लिये मंगल भाग्य स्थान में उच्च होकर गोचररत हैं जहां वे वक्री हो रहे हैं। हाल ही में मंगल के कारण आपके जो कार्य आसानी से बन रहे थे आप देखेंगें कहीं न कहीं उनमें आपको बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि किसी परियोजना में धन निवेश किया है तो उसमें भी हो सकता है आपको अपेक्षित परिणाम न मिलें। कड़ी मेहनत के बावजूद अनुकूल परिणाम न मिलने से आप थोड़े निराश भी रह सकते हैं।

मिथुन

मिथुन राशि वालों के लिये अष्टम भाव में मंगल वक्री हो रहे हैं। कामकाजी जीवन में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में यदि आपको नई जिम्मेदारियां मिली हैं तो उनका दबाव महसूस कर सकते हैं। टारगेट बढ़ने से भी आपको उन्हें पूरा करने की चिंता सता सकती है। जो काम आसानी से बनते नज़र आ रहे थे उनके पूरा होने में विलंब हो सकता है। इस समय आपके प्रतिद्वंदी भी आप पर हावि रह सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि धैर्य के साथ इस समय को व्यतीत करें।

कर्क

कर्क राशि वालों के लिये सप्तम भाव में मंगल का वक्री होना दांपत्य जीवन के लिये अमंगल के संकेत कर रहा है। करियर के दृष्टिकोण से देखा जाए तो आपके कार्यों की गति धीमी रह सकती है। अपने स्वास्थ्य का भी आपको इस समय ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि अपनी हेल्थ में थोड़ी गिरावट महसूस कर सकते हैं। इस समय आपकी बचत में सेंध लग सकती है। अनावश्यक खर्चों से जितना हो सके बचने का प्रयास करें।

सिंह

सिंह राशि वाले जातकों के लिये छठे घर में मंगल का वक्री होना स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहने की ओर संकेत कर रहा है। शारीरिक तौर पर कमजोरी महसूस कर सकते हैं। खान पान का ध्यान रखें। साथ ही इस वक्त का तकाजा यह है कि आप अपने प्रतिद्वंदियों, विपक्षियों, विरोधियों से भी सावधान रहें। भाग्य का साथ आपको हो सकता है इस समय कम मिले। हाल ही में यदि आपने धन निवेश किया है। तो उससे होने वाले धन लाभ में भी कमी आ सकती है।

कन्या

कन्या राशि वालों के लिये मंगल पंचम स्थान में वक्री हो रहे हैं। संतान पक्ष को लेकर आप चिंति रह सकते हैं। यह चिंता उनकी शिक्षा से भी जुड़ी हो सकती है। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ इस समय खटपट होने के पूरे-पूरे आसार नज़र आ रहे हैं। आपके लिये इस समय यात्राओं के योग भी बन रहे हैं जिनमें फिजूलखर्ची की प्रबल संभावनाएं हैं। आपके लिये सलाह है कि व्यर्थ में पैसा बहाने की अपनी प्रवृति पर थोड़ा नियंत्रण रखने का प्रयास करें। फाइनेंशियली देखा जाए तो धन निवेश करने के लिहाज से भी यह समय सही नहीं है। मिलने वाले लाभ हो सकता है अपेक्षानुसार न मिलें।

तुला

आपकी राशि से मंगल का सुख भाव यानि चतुर्थ स्थान में वक्र हो रहे हैं। चौथे भाव के वक्री मंगल आपके लिये माता के साथ संबंधों में थोड़ी खटास पैदास करने वाले रह सकते हैं। इस समय आप भौतिक सुख साधनों की कमी भी महसूस कर सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में भी हो सकता है आपको परेशानियों का सामना करना पड़े। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो सकते हैं जिसके लिये संभव है आपको स्थान भी परिवर्तित करना पड़े। अतीत में किये किसी निवेश से आपको जो धन लाभ मिल रहा है उसमें थोड़ी कमी आ सकती है।

वृश्चिक

मंगल आपकी राशि के स्वामी भी हैं जो कि पराक्रम में उच्च होकर गोचर कर रहे हैं। पराक्रम में उच्च मंगल के वक्री होने से आपको मिलने वाले लाभ हो सकता है अपेक्षा से थोड़े कम हों। इस समय व्यवसायी जातकों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। भाग्य से भी आपको इस समय अनुकूल सहयोग मिल सकता है। इस समय आप पर काम का दबाव भी कुछ ज्यादा ही रहेगा जिससे आप थोड़ा तनाव भी महसूस कर सकते हैं। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाये तो वक्री मंगल आपके लिये लाभकारी रहने वाले हैं।

धनु

धनु राशि वालों के लिये मंगल धन भाव में वक्री हो रहे हैं। इस समय यदि आपको पैतृक संपत्ति से कुछ मिलने की उम्मीद है तो इसमें देरी हो सकती है। रोमांटिक लाइफ के लिये भी वक्री मंगल अनुकूल नहीं कहे जा सकते। आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में अड़चन आ सकती है। मंगल आपके लिये इस समय यात्रा के योग भी बना रहे हैं यात्रा के दौरान सचेत रहें धन हानि के योग भी बन रहे हैं। भाग्य के भरोसे इस समय बिल्कुल न बैठें। भाग्य का साथ आपको कम ही मिलने वाला है।

मकर

मंगल आपकी राशि में ही गोचर  रत हैं। आपकी राशि में मंगल के वक्री होने से आपकी जीवनचर्या  कुछ इस कदर प्रभावित होने वाली है। यदि आपने कहीं बाहर घुमने का प्रोग्राम बना रखा है तो हो सकता है उसे कुछ समय के लिये टालना पड़े। यानि यात्रा में विलंब की संभावना है। यदि घर या गाड़ी खरीदने को लेकर भी प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिये कुछ और समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य बने रहने के आसार हैं। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ संबंधो को लेकर थोड़ा तनाव  में रह सकते हैं।

कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिये 12वें भाव में मंगल का वक्री होना जमीन जायदाद  के लेन-देन संबंधी मामलों में देरी के संकेत कर रहा है। इस समय आप थोड़े आलसी भी रह सकते हैं। घर से लेकर दफ्तर तक दुनियादारी से आप निराश हो सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि जितना हो सके अपने आप को शांत रखने का प्रयास करें। प्रतिस्पर्धियों, विरोधियों, विपक्षियों से आपका विवाद बढ़ सकता है। मानसिक स्वास्थ्य पर आपको खास तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इस समय ध्यान व योग क्रियाएं आपकी सहायक हो सकती हैं, इनके लिये समय अवश्य निकालें। 9926077010



मीन

मीन राशि वाले जातकों के लिये मंगल लाभ घर में वक्री हो रहे हैं। लेकिन आप पर किसी भी तरह से वक्री मंगल का अशुभ प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा। आप अपने जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में इस समय एक प्रगति देख सकते हैं। हालांकि इस समय आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता अवश्य रहेगी। वह इस मामले में कि आपका आत्मबल काफी मजबूत रहेगा। जिस कारण आप अति आत्मविश्वास  का शिकार हो सकते हैं। अति आत्मविश्वास के कारण आप कोई गलत कदम भी उठा सकते हैं। हमारी सलाह है कि संयम व धैर्य से काम लें व किसी भी तरह से किसी विवाद या बेकार की बहसबाजी में न पड़ें। देखा जाये तो वक्री मंगल अन्य राशियों की तुलना में आप पर कुछ अधिक मेहरबान हैं इसलिये इस शुभ समय का भरपूर लाभ उठाएं।