बुधवार, 11 जून 2014

!!!!!लालच ज्ञानी को भी मुर्ख बना देता हे... !!!!!

!!!!!लालच ज्ञानी को भी मुर्ख बना देता हे...  !!!!!

और ज्ञानी यह जान ही नही पता हे की उससे कहां मूर्खता हो चुकी हे \ 
जिस प्रकार घमंड ज्ञान को खा जाता हे ठीक उसी प्रकार से \\ 

महान समझने वाला व्यक्ति भी लालच के वशीभूत व्यक्ति गलती पर गलती होने पर भी हारे  हुवे जुवारी की तरह ही और गलती करता ही जाता हे \\

 इस कारण ज्ञानीजन सदेव दुसरो से सलाह करते हे \\
 जब भी बार बार गलती हो आप अवश्य ही अपने किसी मित्र या हितेषी जो भी आपका करीबी हो उससे सलाह अवश्य ही ले \\

 इससे आप सदेव ही वृद्धि को प्राप्त होकर सफलता को प्राप्त करेंगे \\ 
अभी कर्क राशि वालो को बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता हे \ 

यदि जन्म का शनि खराब हे तो वह आपको स्थाई वैभव क्षीण योग प्रदान करता हे ,जिससे पुराना चला आरहा मान सम्मान यश वैभव कीर्ति सब बर्बाद हो जाती हे \\
 व्यक्ति को पुनः स्ट्रगल को बाध्य कर देती हे \\ 

अतः आप संयम पूर्वक आपने यह03 (तीन वर्ष ) का समय बिताये \\
 आगे रामजी की इच्छा होनी को कौन टाल सकता हे \\ 
समझदार वह हे जो ठोकर लगने से पहले ही सम्हल जाय \\


== स्वामी आनंद "शिव" मेहता..mob.--  09926077010 ==इंदौर  

ज्योतिष से सलाह

 ज्योतिष से सलाह

आप किसी भी ज्योतिष से सलाह लो ही नही , सलाह लेते हो तो वह जो भी उपाय बताये वह करो ,, 

यदि उनका बताया उपाय आपकी आर्थिक स्तिथि से ज्यादा हो तो आप उनसे स्पष्ट कहे की हम इतना खर्च नही कर सकते ,, 

उनकी जो भी फीश या दक्षिणा जो भी हो या जो वह मांगे अवश्य ही प्रदान करे 

और यदि आपकी स्तिथि अत्यंत ही दयनीय हो तो पहले ही उनसे स्पष्ट कह दे की आप कुछ भी खर्च करने की स्तिथि में नही हे ,, ताकि उनका मन आपकी और से मलिन न हो ,, और आपको वह आशीष ही दे \\ 
अनेको गुरुओ को देखा हे जिन्होंने अपने पास से भी अपने भक्त का भला किया हे \\ 
सुखमय जीवन हमारा अधिकार हे .....

किसी भी और कभी भी गुरु और ब्रह्ममण से मिलने  जाओ तो कुछ देना अवस्य ही चाहिए..
यह नही लिखा हे की आपके पास देने को कुछ हे ही नही तो कही पूछने नही जाना हे...
 और रहा सवाल ज्योतिष को केसा होना चाहिए तो वह सभी का अपना व्यक्तिगत मामला हे किसी को हम कहने वाले कौन की पैसा ले या न ले और आपसे यह कोई सलाह नही मांगी हे की हम क्या करे...
 धन्यवाद 

शनिवार, 7 जून 2014

उच्च का गुरु == लाभ कम और हानि ज्यादा देगा \\ सोना , चाँदी ,एक माह बाद महगA गुरु का कर्क प्रवेश --

       
   उच्च का गुरु == लाभ कम और हानि ज्यादा देगा \\ सोना , चाँदी ,एक माह बाद महगा 
 शाशन को सावधानी आवश्यक हे === लूटपाट और संघर्ष =,मौसमी  बीमारी का प्रकोप
    गुरु का कर्क प्रवेश -- पड़ोसी देशो से प्रेम -भाव ,नेताओ का आपसी प्रेम ,जनता में सुख और आनंद की प्राप्ति ,भूमि पर सुखमय वातावरण ,सुखमय  वर्षा ,ऑगस्ट ,सितमबर में टिड्डीदल का प्रकोप ,\\ दुर्भिक्ष अशंति और रोगो का फेलना ,,सोना , चाँदी,ताम्बा अनाज महंगा ,
       गुरु आषाढ़ मास प्रवेश फल --रज्य की जनता को क्लेश,मुख्यमंत्रियों को शारीरिक कष्ट वर्षा की कमी ,फसल का नुकसान,नव क्रांति का उदय , पूर्वोत्तर व् दक्षिण के प्रदेशो में अच्छी वर्षा ,मालवा में फसल की कमी .मक्का की फसल उत्तम ,,\, नेताओ का अकस्मात दुर्घटनाग्रस्त होना \\
   वृश्चिक राशि -शनि -प्रवेश ==== राज कोप ,वर्षा की कमी ,पशु -पक्षियों के भोजन की कमी ,मनुष्यो में कलह ,शत्रुओ को क्लेश ,[चीन - पाकिस्तान ] कार्यो का विनाश ,अनेको प्रकार की बीमारी ,हैजा और क्षय रोग ,अस्थमा वायु प्रदूषण से बीमारी कुछ इलाको में चेचक होना भी सम्भव हे ---अभी पिछले कुछ वर्षो में -शनि के कन्या तुला के भर्मण  में कोई बीमाई नही फैली थी \\
        गुरु का कर्क प्रवेश --
 शाशन को सावधानी आवश्यक हे === लूटपाट और संघर्ष =,मौसमी  बीमारी का प्रकोप
    गुरु का कर्क प्रवेश -- पड़ोसी देशो से प्रेम -भाव ,नेताओ का आपसी प्रेम 

गुरुवार, 5 जून 2014

कोई मरेगा नही कानून बनेगा नहीं \\

    
कोई मरेगा नही कानून बनेगा नहीं \\

 मित्रो , कल टीवी पर दिनभर बाल की खाल निकलती रही ,, हमारे देश में एक्सीडेंट का आकड़ा प्रतिदिन का बहुत ज्यादा हे \\ सभी को १२० - से १५० तक ही चलना हे \\ टीवी पर ज्योतिष और टैरो कार्ड वाली महोदय भी अपने मनगढ़ंत विचार परोस गयी , \\ हमारे देश का तो नियम हे जब तक कोई मरता नही कोई कानून बनता नही \\ कानून तो बहुत बड़ी बात हे ,,गली में ब्रेकर भी नही बनते हे \\ अनेको कल के गाल में समा  गए हे \\ जितने नेता असमय त्रासदी का शिकार हुवे आज उनके बेटे उच्च पद पर आसीन हे \\ सभी ने यथा  सम्भव प्रयोजन किया ही होगा  शांति की परिवार में और अन्य अपघात न हो \\ संजय गांधी ,, श्रीमती गांधी ,, राजीव जी ....क्या इनके परिवार ने कुछ नही किया होगा  अवश्य ही किया होगा \\ 

       जो चले गए हे उन्हें छोड़ो जो मौजूद हे वह कैसे पूर्णायु हो यह ही विचारणीय हे \\ शाशन की एक नीति से सेकड़ो को जीवन मिलता हे और सेकड़ो का जीवन बर्बाद भी होता हे \\ इसके जिम्मेदार नीति निर्माता ही तो हे  

पद पर आसीन व्यक्ति की कुशलता का दायित्व हमारा भी हे \\ वह सुरक्षित रहे \\  

बुधवार, 4 जून 2014

mrtyu ko jane \\\\\\ आप भी अमृतमय हे \\\\

 \\\\\\ आप भी अमृतमय हे \\\\


रावण की नाभि में अमृत था ;यह तो महर्षि वाल्मीकि और तुलसीदासजी ने लिखा हे \\\
मगर अन्य के लिए नहीं लिखा क्यों क्या कारण था महापुरुषों कृपया इस पर प्रकाश डाले \\

मुझे तो प्राणिमात्र में अमृत नजर आता हे ;
आपने कभी अपने विद्वान ज्योतिष से यह जाना हे या नही \ 
अपने ज्ञानी विद्वान ज्योतिषजी से तुरंत जाने की आप अमृतमय हे या नही \\\ 


शिव मेहता इंदोर 
आपके अंदर का भी अमृत जब तक नष्ट नही होगा तब तक तुम्हे भी इस 
संसार में मार नही सकता या मृत्यु नही आसकती तो फिर देरी क्यों अभी 
इसी वक्त बगैर समय गवाए अपने निकटतम ज्योतिष से जानिए \\\
शिव मेहता इंदोर आगे मै तो लिखुगा ही जी \\\


सभी मित्रो पढ़ने वालो चाहनेवालों को शुभ रात्रि जी यह कथन आपको पसंद 
आये तो अवश्य ही शेयर करे जी आपका भी सहयोग किसी की जान को बचाने मै 
होगा जी आपका ज्यादा समय लिया क्षमा चाहता हूँ जी \\\

===शुभ मंगल ==

  

मित्रो आप सभी का आज का दिन श्रीगणेश की कृपा से मंगलमय हो \\

अभी सरकार के लिए और 47 दिन और ठीक नही हे \\ एक बड़ा धमाका ,भूकम्प ,तेज आंधी तूफान से बड़े नुकसान की संभावना \\ शेयर सेंसेक्स 1500 अंक तक की तेजी मंदी होगी ,प्लेन क्रेश की संभावना

इंदौर शहर की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन को लोकसभा अध्यक्ष पद हेतु नामांकित होने पर बधाई \\

होना था जिनका राजतिलक ,,वन को चले रघुराई रे \\ कर्म का लेख मिटे न रे भाई \\\

श्री मोदी जी का शपथ समय ०६=१०=से ०६=११=४५ सेकंड और ०६=१२=४० पर दस्तखत किये \\

श्री मुण्डे जी ने १० वे क्रम पर शपथ ०६=३० मिनट से ०६=३१ तक ०६=३१=४५ से.दस्तखत किये \\

वृश्चिक लग्न में \\ =============शुभ मंगल ==

मंगलवार, 3 जून 2014

मोदी जी == शपथ ग्रहण समारोह [ याने की राज्याभिषेक ]

शपथ ग्रहण के पूर्व ही शपथ समय की स्तिथि लिखी थी \\ नतीजा सामने \\ श्री मुण्डे को श्रद्धांजलि
अभी और दुविधा हे \\ शांति आवश्यक \\
मोदी जी == शपथ ग्रहण समारोह [ याने की राज्याभिषेक ]
==२६=५=२०१४===शाम ६ बजे संभावित ===नक्षत्र भरणी द्व्तीय चरण तिथि त्रियोदशी =






==२६=५=२०१४===शाम ६ बजे संभावित ===नक्षत्र भरणी द्व्तीय चरण तिथि त्रियोदशी =

=अश्वपति सिंहासन =आसन पट = पर विराजित =फल शास्त्रानुसार
=श्री मोदी नीतिमान होकर उच्च अधिकारियो की सलाह से शांति स्थापना करने वाले होंगे \\
============================================================
मेरा मानना उस समय के ग्रहो के वेध को देखते हुवे यह शपथ समय उचित नही हे इस समय सर्वाधिक ग्रह वेध को प्राप्त हे \\ जोकि ठीक नही कहे जा सकते हे \\ यह मुहूर्त तो श्रेष्ठतम विद्वानो द्वारा ही निर्धरित किया गया होगा \\ इस मुहूर्त को सर्वश्रेष्ठतम नही कहा जा सकता हे \\ नक्षत्र का अपना प्रभाव हे \\ उस समय उदित लग्न का अपना प्रभाव हे \\ यदि शम्भव हो सके तो इस समय को आगे पीछे करने पर लग्न में हो रहे वेध से बचा जा सकता हे लग्न वेध सर्वाधिक नुकसान दायक हे \\ दिन के ग्रहो के वेध को तो बदल नही सकते मगर समय को तो बदल सकते हे जी \\समय बदलने से अनेको अनावश्यक समश्याओ से बचा जा सकता हे ,\\
हमारा मानना हे की पुरे कार्यकाल में कोई भी संशय उत्तपन्न न हो ==शिव मेहता इन्दोर o9926977010
आगे भगवान श्री हरी की कृपा ग्रह अपना फल देते ही हे \\जिन्हे गलत लगे उनसे क्षमा चाहते हे
21-5-2014 ko yh likha tha jiska anushrn aneko jyotishiyo ne bhi kiya tha स्वामी आनंद शिव मेहता
May 29
Shiv Mehta
11 hours ago · Edited
==सरकार के लिए यह समय == 20 - 7 - 2014 = तक का उत्तम नहीं हे \\
=====================================================
सभी मंत्रियों को बहुत ही धैर्य पूर्वक कार्य इस समय करना चाहिए \\ ताकि अनावश्यक बातों से बचा जा सके अभी इस समय विरोधियो को अनावश्यक ही विरोध के कारण मिलेंगे \\ सरकार का पक्ष कुछ कमजोर होगा \\
Like ·  

सर्वाधिक सीटों पर बदलाव दिल्ली ,उत्तरप्रदेश ,बिहार ,हरियाणा ,पंजाब ,उत्तराखंड ,राजस्थान व् दिल्ली से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में ज् में \\\

bhajpa ka vijy kshetr

==ज्योतिष गुरु == मासिक पत्रिका अप्रेल 2014 अंक दिल्ली से प्रकाशित में शिव मेहता के लेख के अंश ===

        सर्वाधिक सीटों पर बदलाव दिल्ली ,उत्तरप्रदेश ,बिहार ,हरियाणा ,पंजाब ,उत्तराखंड ,राजस्थान व् दिल्ली से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में ज्यादा होगा \\पूर्वोत्तर में कांग्रेसः को ज्यादा नुकसान होने के ग्रह योग संकेत देते हे ,\सर्वाधिक लाभ भाजपा को ऊपर  लिखे प्रदेशो में होना संभावित हे यहां अधिक प्रयास से सीटों की संख्या बधाई जा सकती हे ..यह बदलाव सरकार में प्रभावी भूमिका प्रदान करेगा \\
         दोपहर पश्चात कांग्रेस का ग्राफ जो सुबह स्पष्ट था वह कम होता जायेगा इनके सहयोगी दलों की भी स्तिथि इस समय निर्णायक होगी ,सam तक मोदी ही मोदी राहुल ही राहुल के नारे गूंजने लगेंगे \यद्यपि कांग्रेसः के हाथो से सप्तता छीन जाएगी परन्तु इस समय वह सम्मान जनक स्तिथि में आजाएगी \\\
    

सोमवार, 2 जून 2014

मंदिर जाने का वैज्ञानिक महत्व--

मंदिर जाने का वैज्ञानिक महत्व--
- वैदिक पद्धति के अनुसार मंदिर वहां बनाना चाहिए जहां से पृथ्वी की चुम्बकीय तरंगे घनी हो कर जाती है. 
- इन मंदिरों में गर्भ गृह में देवता की मूर्ती ऐसी जगह पर स्थापित की जाती है.
- इस मूर्ती के नीचे ताम्बे के पत्र रखे जाते है जो यह तरंगे अवशोषित करते है.
- इस प्रकार जो व्यक्ति रोज़ मंदिर जा कर इस मूर्ती की घडी के चलने की दिशा में प्रदक्षिणा करता है वह इस एनर्जी को अवशोषित कर लेता है.
- यह एक धीमी प्रक्रिया है और नियमित करने से व्यक्ति की सकारात्मक शक्ति का विकास होता है.
- मंदिर तीन तरफ से बंद रहता है जिससे ऊर्जा का असर बढ़ता है. 

- मूर्ती के सामने प्रज्वलित दीप उष्मा की ऊर्जा का वितरण करता है.

- घंटानाद से मन्त्र उच्चार से ध्वनी बनती है जो ध्यान केन्द्रित करती है.
- समूह में मंत्रोच्चार करने से व्यक्तिगत समस्याएँ भूल जाती है.
- फूलों , कर्पुर और धुप की सुगंध से तनाव से मुक्ति हो कर मानसिक शान्ति मिलती है.
- तीर्थ जल मंत्रोच्चार से उपचारित होता है. चुम्बकीय ऊर्जा के घनत्व वाले स्थान में स्थित ताम्रपत्र को स्पर्श करता है और यह तुलसी कपूर मिश्रित होता है. इस प्रकार यह दिव्य औषधि बन जाता है.
- तीर्थ लेते समय वयुमुद्रा बना ली जाती है. देने वाला भी मन्त्र उच्चारित करता है, फिर पिने के बाद हाथों को शिखा यानी सहस्त्रार , आँखों पर स्पर्श करते है.
- मंदिर में जाते समय वस्त्र यानी सिर्फ रेशमी पहनने का चालान इसीसे शुरू हुआ क्योंकि ये उस ऊर्जा के अवशोषण में सहायक होते है.
- मंदिर जाते समय महिलाओं को गहने पहनने चाहिए. धातु के बने ये गहने ऊर्जा अवशोषित कर उस स्थान और चक्र को पहुंचाते है जैसे गले , कलाई , सिर आदि .
- नए गहनों और वस्तुओं को भी मंदिर की मूर्ती के चरणों से स्पर्श कराकर फिर उपयोग में लाने का रिवाज है जो अब हम समझ सकते है की क्यों है .
- मंदिर का कलश पिरामिड आकृति का होता है जो ब्रम्हांडीय ऊर्जा तरंगों को अवशोषित कर उसके नीचे बैठने वालों को लाभ पहुंचाता है.
- हर एक सामान्य व्यक्ति को उच्च वैज्ञानिक कारण समझ में आये ऐसा आवश्यक नहीं इसलिए हमारे सभी रीती रिवाज धर्म और बड़ों के आदेश के रूप में निभाये जाते है.

रविवार, 1 जून 2014

स्वामी आनंद "शिव"मेहता की कुछ पूर्ववर्ती भविष्यवाणियां

स्वामी आनंद "शिव"मेहता की कुछ पूर्ववर्ती भविष्यवाणियां 

चुनाव ---परिणाम----किसके बजेंगे ढोल ----सुबह 10 बजे से 

नक्षत्र ज्येष्ठा श्री मोदी की की पार्टी की सफलता की रैली जो 10 बजे से 4 बजे तक सबसे बड़े 
दल के रूप में सामने होगी \\ साम 6 बजे चारो और से विजय यात्रायें आरम्भ हो जायगी \\\
21 -5 - 2014 को श्री मोदी एक नव ऊर्जा नवशक्ति के साथ देश जनता के सम्मुख होंगे \\\
एक बड़ी पार्टी के मुखिया अवसाद में होंगे \\ चारो और से अनेको प्रकार की बाते नव निर्वाचित नेता 
एक आक्रामक रूप में व्यक्ति विशेष के विरुद्ध 20 -5 -2014 की दोपहर से करेंगे \\\ किन्तु साम को 
दूसरे ही दिन वह अपने आप को असमर्थ जानेंगे \\ दिन में 2 बार राजनीती करवट लेगी \\
16 -5 -2014 को अनेको समीकरण बदल जायेंगे \\ 17 -5 -2014 को कुछ नया ही देखने को
मिलेगा \ श्री मोदी एवं कांग्रेश के विरुद्ध कुछ नए नेता सामने होंगे \सभी दलों का प्रयास मोदी विरुद्ध 
होगा \
====================================================
मोदी जी == शपथ ग्रहण समारोह [ याने की राज्याभिषेक ]
==२६=५=२०१४===शाम ६ बजे संभावित ===नक्षत्र भरणी द्व्तीय चरण तिथि त्रियोदशी ==
=अश्वपति सिंहासन =आसन पट = पर विराजित =फल शास्त्रानुसार 
=श्री मोदी नीतिमान होकर उच्च अधिकारियो की सलाह से शांति स्थापना करने वाले होंगे \\ 
=================================================================
मेरा मानना उस समय के ग्रहो के वेध को देखते हुवे यह शपथ समय उचित नही हे इस समय सर्वाधिक ग्रह वेध को प्राप्त हे \\ जोकि ठीक नही कहे जा सकते हे \\ यह मुहूर्त तो श्रेष्ठतम विद्वानो द्वारा ही निर्धरित किया गया होगा \\ इस मुहूर्त को सर्वश्रेष्ठतम नही कहा जा सकता हे \\ नक्षत्र का अपना प्रभाव हे \\ उस समय उदित लग्न का अपना प्रभाव हे \\ यदि शम्भव हो सके तो इस समय को आगे पीछे करने पर लग्न में हो रहे वेध से बचा जा सकता हे लग्न वेध सर्वाधिक नुकसान दायक हे \\ दिन के ग्रहो के वेध को तो बदल नही सकते मगर समय को तो बदल सकते हे जी \\समय बदलने से अनेको अनावश्यक समश्याओ से बचा जा सकता हे ,\\
हमारा मानना हे की पुरे कार्यकाल में कोई भी संशय उत्तपन्न न हो 
==शिव मेहता इन्दोर o9926977010 
आगे भगवान श्री हरी की कृपा ग्रह अपना फल देते ही हे \\जिन्हे गलत लगे उनसे क्षमा चाहते हे \\
=========================================================
मोदी मोदी जी आखिर क्यों ------प्रकृति चाहती हे --
सम्पूर्ण विश्व का एकमात्र प्रत्यक्ष शास्त्र ज्योतिष शास्त्र ही हे \ जिसकी गवाही नित्य सूर्य और चन्द्रमा
अपने उदय और अस्त से से देते हे \\
मोदी जी की आत्मा का कारक शनि हे जो की तुरंत गहराई जान लेता हे \ आप कैसे भी कुछ भी 
कहे वह उसकी विशेषता निकाल बात का मर्म जान एक नए रूप में परिभासित तत्काल कर अपनी 
और उठने वाले तूफान को मोड़ने की क्षमता देता हे \\
यह शक्ति उन्हें प्रकृति द्वारा प्रदत्त हे \\ ----- शिव मेहता --- ७-५-२०१४ --सुबह--१०-३०
==================================================================
बड़े दुःख की बात हे की ज्योतिषियों के भी इस समय दो भाग हो चुके हे \ एक भाजपा दूसरा कांग्रेस 
ग्रहो की स्तिथि से उन्हें कोई लेना देना नही बस वह जिसका समर्थन कर रहे हे वह ही जीतकर सरकार 
बनाएगा कुछ मुर्ख जो ज्योतिषियों के साथ रहकर थोड़ी बहुत जानकारी के स्वामी हे' वह तो सभी की बुराई 
करते हे की जिसे जनता का समर्थन होगा वह ही जीतेगा इन्हे कौन समझाये की वर्तमान में जिस व्यक्ति 
का दशा स्वामी बलवान होकर राजयोग कारी होगा उसका ही जनता समर्थन करेगी \ और अस्त हे तो वह 
गुमनामी में कही खो जायगा पीड़ित निपीड़ित हे तो दूसरे उसको दबा देंगे विकल हे तो दुसरो के सहारे के बिना काम नही चलेगा \ खल की दसा हे तो लोग उसका कमीना पन समझ कर मारेंगें भी \\हमारे पास सभी 
उम्मीदवारों की वास्तविक जन्म तरीख समय उपलब्ध नहीं होता हे केवल कुछ ज्यादा प्रसिद्ध पार्टी नेता 
या प्रमुख की प्रचलित जन्मांग जो बाजार में उपलब्ध होती हे उसके आधार पर पद की दौड़ में सबसे आगे 
वाले प्रमुख व्यक्ति का ही विवेचन करते हे \\
श्री मोदी के लग्न में मंगल हर मुसीबत से रक्षा करता हे \\ राहुल जी का दशमेश द्वादश सप्ता से 
विरोध या दूर करता हे \\ वर्तमान में भी वह सप्ता का जाने अनजाने विरोध करते ही रहे हे \\
राहुल जी सप्ता में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे पक्ष या विपक्ष यह बात और हे मगर सप्ता में दखल 
रहेगा ही \\ इस चुनाव में कांग्रेश को एक और नेता मिल जायगा प्रियंका के रूप में पूर्ण भूमिका में यह 
जनवरी २०१५ के बाद आ जायगी \\
\\ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को बहुत बड़ी सफलता मिलेगी \\ कांग्रेस का सफाया नही होगा \\
इस चुनाव में वर्तमान सांसदों को अपनी सीट बचाने के ज्यादा प्रयास करना चाहिए \\ कई मंत्री भी अपनी सीट खो देंगे \\
स्पस्ट बहुमत की आसा कम \\ केंद्र में एक बदलाव अभी हो चूका हे \\ और बदलाव हो यह सम्भव हे \\ 
श्री केजरीवाल का भारतीय राजनीती में उभरना राहु -शनि की युति का प्रभाव था वह अब नही रहा 
इन्हे मिडिया ने सिरमौर बनाया था वह अब युति समाप्त होने से इनसे दूर होते जा रहे हे \\ बलवान गुरु 
की महादशा इन्हे संघर्स करती रहेगी \\ अब वह धार नजर नहीं आसकेगी \\
शिव मेहता इन्दोर\\\\ २७-४-२०१४- रात १०
==धन्यवाद...

संपर्क करें--
===स्वामी आनंद "शिव"मेहता,
=आध्यात्मिक ज्योतिष सलाहकार 
मोब.--09926077010 ..

==SHRI PORANIK PRACHY VIDHYA ANUSNDHAN SNSTHAN,
47,PATHAK COMPLEX,SHUBHSH CHOUK,
RAJBADA,
INDORE (MADHYAPRADESH)-452001

पारिवारिक आंतरिक कलह के निवारण हेतु विशेष प्रकार की ओषधि का निःशुल्क वितरण

सूचना-जानकारी--

मुफ्त-फ्री-नशुल्क पाने का सुनहरा मौका-अवसर---

हमारी संस्था "श्री पौराणिक प्राच्य विद्या अनुसन्धान संस्थान" द्वारा परिवार में होने वाले बगैर कारण के पारिवारिक आंतरिक कलह के निवारण हेतु विशेष प्रकार की ओषधि का निःशुल्क वितरण किया जाना हे.

बहुत ही जल्दी हमारी संस्था द्वारा परिवार में होने वाले बगैर कारण के आंतरिक कलह के निवारण हेतु विशेष प्रकार की ओषधि का निःशुल्क वितरण किया जाना हे...
किसी भी प्रकार से कोई भी शुल्क नही लिया जायगा... 
सिर्फ आपको अपना स्वयं का पता लिखा लिफाफा भरतीय डाक-तार विभाग वाला भेजना होगा... 
कोई भी डाक कुरियर द्वारा नहीं भेजी जायगी, किसी को हाथोहाथ भी नहीं..
आपको सिर्फ मेरे पते पर लिफाफा भेजना हे...
यह योग केवल 500 लोगो के लिए हे...
पता और दिनाक आपको शीघ्र ही बताएंगे...
तारीख घोसणा के बाद आपको 2 दिनों में ही लिफाफा भेजना होगा ताकि हम तक वह 7 दिनों में पहुंच जाय दो दिनों में यदि आप डाक नही भेजते हे तो आप फिर न भेजे आपका लिफाफा व्यर्थ होगा हम बाद में भेजने में असमर्थ होंगे...
किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नही पूर्णतः निःशुल्क \\ 
पहले भी यह वितरित किया जा चूका हे \\ हजारो लोगो ने लाभ लिया हे....
आजमाया हुवा योग हे...
आपकी इस पर क्या सलाह हे क्या यह बाटना चाहिए या नही..???

अब आपकी बारी हे ....

धन्यवाद...

संपर्क करें--
===स्वामी आनंद "शिव"मेहता,
=आध्यात्मिक ज्योतिष सलाहकार 
मोब.--09926077010 ..

==SHRI PORANIK PRACHY VIDHYA ANUSNDHAN SNSTHAN,
47,PATHAK COMPLEX,SHUBHSH CHOUK,
RAJBADA,
INDORE (MADHYAPRADESH)-452001