बुधवार, 11 जून 2014

ज्योतिष से सलाह

 ज्योतिष से सलाह

आप किसी भी ज्योतिष से सलाह लो ही नही , सलाह लेते हो तो वह जो भी उपाय बताये वह करो ,, 

यदि उनका बताया उपाय आपकी आर्थिक स्तिथि से ज्यादा हो तो आप उनसे स्पष्ट कहे की हम इतना खर्च नही कर सकते ,, 

उनकी जो भी फीश या दक्षिणा जो भी हो या जो वह मांगे अवश्य ही प्रदान करे 

और यदि आपकी स्तिथि अत्यंत ही दयनीय हो तो पहले ही उनसे स्पष्ट कह दे की आप कुछ भी खर्च करने की स्तिथि में नही हे ,, ताकि उनका मन आपकी और से मलिन न हो ,, और आपको वह आशीष ही दे \\ 
अनेको गुरुओ को देखा हे जिन्होंने अपने पास से भी अपने भक्त का भला किया हे \\ 
सुखमय जीवन हमारा अधिकार हे .....

किसी भी और कभी भी गुरु और ब्रह्ममण से मिलने  जाओ तो कुछ देना अवस्य ही चाहिए..
यह नही लिखा हे की आपके पास देने को कुछ हे ही नही तो कही पूछने नही जाना हे...
 और रहा सवाल ज्योतिष को केसा होना चाहिए तो वह सभी का अपना व्यक्तिगत मामला हे किसी को हम कहने वाले कौन की पैसा ले या न ले और आपसे यह कोई सलाह नही मांगी हे की हम क्या करे...
 धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें