स्वामी आनंद शिव मेहता द्वारा की गयी कुछ चुनावी
भविष्यवाणियां ----
श्री मोदी जी को अभूतपूर्व सफलता मिली \\
yh jb likha tha tb bhi sbhi ne uchit nhi kha tha yh ho chuka he
मोदी जी कल फार्म दाखिल करेंगे २४-४-को नक्षत्र घनिष्ठा २ बजे बाद शतभिषा तिथि दशमी पूर्णा तिथि
सिहासन चक्र के सिहासन नक्षत्र में नामांकन जो की अत्यंत ओजस्वी तेजस्वी व्यक्ति को राजा बनता हे \\
पूर्ण सफहलता \\\\
नक्षत्र श्रवण तिथि नवमी रिक्ता तिथि में
आज २३-४ को केजरीवाल ने तीसरे प्रहर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया \\
सिहासन चक्र के सिह पट्ट में नक्षत्र का होना युद्धप्रिय होना बताता हे केजरीवाल
संघर्ष करते रहेंगे \\\\
इस समय चामर चक्र के छत्रचक्र में नरपति स्तम्भ में शनी आसन पट्ट में वक्री होकर विशाखा
नक्षत्र में स्थित हे \\इसका फल शास्त्रानुसार सिंहासन की हानि \पटरानी प्रिय राजकुमार व् मंत्रियो का
नुकसान [हानि] करता हे \\
इस अनुसार श्री मोदी जी का पक्ष अत्यंत मजबूत हे \\ शास्त्रनुसार \\
इन्हे सफहलता मिलेगी \\\\\ शिव मेहता इंदोर...29 may 2014
==================================================
Shiv Mehta
11 hours ago · Edited
==सरकार के लिए यह समय == 20 - 7 - 2014 = तक का उत्तम नहीं हे \\
============================== =======================
सभी मंत्रियों को बहुत ही धैर्य पूर्वक कार्य इस समय करना चाहिए \\ ताकि अनावश्यक बातों से बचा जा सके अभी इस समय विरोधियो को अनावश्यक ही विरोध के कारण मिलेंगे \\ सरकार का पक्ष कुछ कमजोर होगा \\ shiv mehta
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ज्योतिष कितना गलत ==फैसला आपका == यह पोस्ट सुबह
9 May at 10:12
चुनाव ---परिणाम----किसके बजेंगे ढोल ----सुबह 10 बजे से
नक्षत्र ज्येष्ठा श्री मोदी की की पार्टी की सफलता की रैली जो 10 बजे से 4 बजे तक सबसे बड़े
दल के रूप में सामने होगी \\ साम 6 बजे चारो और से विजय यात्रायें आरम्भ हो जायगी \\\
21 -5 - 2014 को श्री मोदी एक नव ऊर्जा नवशक्ति के साथ देश जनता के सम्मुख होंगे \\\
एक बड़ी पार्टी के मुखिया अवसाद में होंगे \\ चारो और से अनेको प्रकार की बाते नव निर्वाचित नेता
एक आक्रामक रूप में व्यक्ति विशेष के विरुद्ध 20 -5 -2014 की दोपहर से करेंगे \\\ किन्तु साम को
दूसरे ही दिन वह अपने आप को असमर्थ जानेंगे \\ दिन में 2 बार राजनीती करवट लेगी \\
16 -5 -2014 को अनेको समीकरण बदल जायेंगे \\ 17 -5 -2014 को कुछ नया ही देखने को
मिलेगा \ श्री मोदी एवं कांग्रेश के विरुद्ध कुछ नए नेता सामने होंगे \सभी दलों का प्रयास मोदी विरुद्ध
होगा \
==============================================
yh 14 aprel ko likha tha ji
श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिलेगी अपार सफलता---
==स्वामी "आनंद"शिव मेहता (इंदौर)--09926077010
श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को अपार सफलता भाजपा का यह स्वर्णिम समय हे जब विरोधी शनि एवं मंगल गृह के वक्री होने कारण विरोध करने की क्षमता खो चुके हैं | ग्रहो की अनुकूलता पूरी तरह भाजपा को सहयोग कर रही हैं |
श्री राहुल गांधी जो कहते थे उसका असर विपरीत होता था वह अब नहीं होगा |
शनि के वक्री होने के कारण सप्तापक्छ कमजोर हे `मंगल वक्री होने से सलाहकार एवं प्रवक्ता भी अपनी भूमिका में असमर्थ हे |
इसका लाभ भाजपा को उठाना चाहिए केंद्र में शनी के विशाखा नक्षत्र में होने से सप्ता परिवर्तन होगा किन्तु यह स्पस्ट नहीं हे कि शाशन किसके नेतृत्व में चलेगा |
भाजपा को और अधिक प्रयास करना चाहिए यदि सरकार बनाना हो तो सबसे बड़ा दल भाजपा होगा | हर लोकसभा क्षेत्र के उत्तरपूर्व में वर्तमान संसद के खिलाफ वोट जायेंगे `नेऋत्य कोण देश एवं लोकसभा व् हर शहर का भी बदलाव चाहेगा वर्तमान संसद को यहाँ कम मत मिलेंगे इस बात को जानकर योजना बनाये भाजपा को सबसे ज्यादालाभ पूर्वोत्तर व् उत्तर में होगा |
अनेको दिग्गज अपनी चमक खो देंगे |
नए चेहरों का उदय होगा |
किसी भी दल का पूरी तरह सफाया नहीं होगा |
शनि दिल्ली में परिवर्ततन अभी कर चूका हे दूसरा परिवर्तन कुछ कमजोर हो यह संभावना हैं किन्तु सरकार कांग्रेस विरोधी दलों की ही बनने की संभावना नजर आ रही हैं..
==============================================
चुनावी --चौपाल 1984 ---2014 - शिव मेहता
==============================
संयोग हे ' इंदिरा जी की हत्या 31 -10 -1984 को जब हुई थी उस समय शनि
तुला राशि में विशाखा नक्षत्र द्वितीय चरण 24 अंश 8 कला पर मार्गी था \\उस समय
श्री राजीव जी को प्रधानमंत्री बना दिया गया था \\ पतदह योग ने सप्ता परिवर्तन किया
मगर शनि के मार्गी होने से सरकार उसी दल की रही \\ शिव मेहता \\\
16 -5 -2014 -को भी शनि विशाखा नक्षत्र द्व्तीय चरण में हे \\ मगर वह इस
समय 25 अंस 33 कला पर वक्री हे \\ यह पतदह योग इस समय भी हे इस समय भी
सप्ता परिवर्तन होगा \\ यदि यह शनि मार्गी होता तो यह सरकार नहीं बदलती \\ जब जब
शनि वक्री होता हे उस समय सरकार के विरुद्ध आंदोलन होते हे \\ सरकार इन आंदोलनों को
रोकने में असमर्थ होती हे \\\
2009 में चुनाव परिणाम आने की साम को ही शनि मार्गी होने से कांग्रेस को
सभी दल बगैर मांगे ही समर्थन देने चले आये थे \\सरकार बढ़ी ही आसानी से बनी थी \\
16 -5 -2014 को शनि वक्री हे जो सरकार का गठन आसानी से नहीं होने देगा \\
शनि और यह 55 दिन के लगभग समय पश्चात मार्गी होगा \\\
सरकार गठन आसान न होगा \\ शिव मेहता \\ 9 -5 -2014 समय 10 -40 मिनट
ग्रह ही राज्य देते हे ग्रह राज्य का हरण करते हे \\मेरा कार्य ग्रह प्रभाव बताना मात्र हे \\
===================================================
सभी मंत्रियो को बहुत बहुत बधाइयां कार्यभार सम्हालने पर ===
आज कृतिका नक्षत्र के दूसरे और तीसरे चरण में सभी मंत्रियो ने अमावश्या तिथि को मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया \\ अशुभ और अपूर्ण फल अमावश्या देती हे \\ कृतिका नक्षत्र पूर्ववर्ती मंत्रियो की तरह ही कार्य प्रणाली प्रदान करता हे \\ मेरे तो समझ से परे हे यह \\ सम्भव हे इनमे से अनेकों मंत्रियो का कार्यकाल पूर्ण न हो और न ही यह कोई अच्छा कार्य परिस्तिथिवश सम्पन्न कर सके \\ आगे श्री रामजी की इच्छा \\ २८\५\२०१४
==================================================
भविष्यवाणियां ----
श्री मोदी जी को अभूतपूर्व सफलता मिली \\
yh jb likha tha tb bhi sbhi ne uchit nhi kha tha yh ho chuka he
मोदी जी कल फार्म दाखिल करेंगे २४-४-को नक्षत्र घनिष्ठा २ बजे बाद शतभिषा तिथि दशमी पूर्णा तिथि
सिहासन चक्र के सिहासन नक्षत्र में नामांकन जो की अत्यंत ओजस्वी तेजस्वी व्यक्ति को राजा बनता हे \\
पूर्ण सफहलता \\\\
नक्षत्र श्रवण तिथि नवमी रिक्ता तिथि में
आज २३-४ को केजरीवाल ने तीसरे प्रहर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया \\
सिहासन चक्र के सिह पट्ट में नक्षत्र का होना युद्धप्रिय होना बताता हे केजरीवाल
संघर्ष करते रहेंगे \\\\
इस समय चामर चक्र के छत्रचक्र में नरपति स्तम्भ में शनी आसन पट्ट में वक्री होकर विशाखा
नक्षत्र में स्थित हे \\इसका फल शास्त्रानुसार सिंहासन की हानि \पटरानी प्रिय राजकुमार व् मंत्रियो का
नुकसान [हानि] करता हे \\
इस अनुसार श्री मोदी जी का पक्ष अत्यंत मजबूत हे \\ शास्त्रनुसार \\
इन्हे सफहलता मिलेगी \\\\\ शिव मेहता इंदोर...29 may 2014
==================================================
Shiv Mehta
11 hours ago · Edited
==सरकार के लिए यह समय == 20 - 7 - 2014 = तक का उत्तम नहीं हे \\
==============================
सभी मंत्रियों को बहुत ही धैर्य पूर्वक कार्य इस समय करना चाहिए \\ ताकि अनावश्यक बातों से बचा जा सके अभी इस समय विरोधियो को अनावश्यक ही विरोध के कारण मिलेंगे \\ सरकार का पक्ष कुछ कमजोर होगा \\ shiv mehta
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ज्योतिष कितना गलत ==फैसला आपका == यह पोस्ट सुबह
9 May at 10:12
चुनाव ---परिणाम----किसके बजेंगे ढोल ----सुबह 10 बजे से
नक्षत्र ज्येष्ठा श्री मोदी की की पार्टी की सफलता की रैली जो 10 बजे से 4 बजे तक सबसे बड़े
दल के रूप में सामने होगी \\ साम 6 बजे चारो और से विजय यात्रायें आरम्भ हो जायगी \\\
21 -5 - 2014 को श्री मोदी एक नव ऊर्जा नवशक्ति के साथ देश जनता के सम्मुख होंगे \\\
एक बड़ी पार्टी के मुखिया अवसाद में होंगे \\ चारो और से अनेको प्रकार की बाते नव निर्वाचित नेता
एक आक्रामक रूप में व्यक्ति विशेष के विरुद्ध 20 -5 -2014 की दोपहर से करेंगे \\\ किन्तु साम को
दूसरे ही दिन वह अपने आप को असमर्थ जानेंगे \\ दिन में 2 बार राजनीती करवट लेगी \\
16 -5 -2014 को अनेको समीकरण बदल जायेंगे \\ 17 -5 -2014 को कुछ नया ही देखने को
मिलेगा \ श्री मोदी एवं कांग्रेश के विरुद्ध कुछ नए नेता सामने होंगे \सभी दलों का प्रयास मोदी विरुद्ध
होगा \
==============================================
yh 14 aprel ko likha tha ji
श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिलेगी अपार सफलता---
==स्वामी "आनंद"शिव मेहता (इंदौर)--09926077010
श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को अपार सफलता भाजपा का यह स्वर्णिम समय हे जब विरोधी शनि एवं मंगल गृह के वक्री होने कारण विरोध करने की क्षमता खो चुके हैं | ग्रहो की अनुकूलता पूरी तरह भाजपा को सहयोग कर रही हैं |
श्री राहुल गांधी जो कहते थे उसका असर विपरीत होता था वह अब नहीं होगा |
शनि के वक्री होने के कारण सप्तापक्छ कमजोर हे `मंगल वक्री होने से सलाहकार एवं प्रवक्ता भी अपनी भूमिका में असमर्थ हे |
इसका लाभ भाजपा को उठाना चाहिए केंद्र में शनी के विशाखा नक्षत्र में होने से सप्ता परिवर्तन होगा किन्तु यह स्पस्ट नहीं हे कि शाशन किसके नेतृत्व में चलेगा |
भाजपा को और अधिक प्रयास करना चाहिए यदि सरकार बनाना हो तो सबसे बड़ा दल भाजपा होगा | हर लोकसभा क्षेत्र के उत्तरपूर्व में वर्तमान संसद के खिलाफ वोट जायेंगे `नेऋत्य कोण देश एवं लोकसभा व् हर शहर का भी बदलाव चाहेगा वर्तमान संसद को यहाँ कम मत मिलेंगे इस बात को जानकर योजना बनाये भाजपा को सबसे ज्यादालाभ पूर्वोत्तर व् उत्तर में होगा |
अनेको दिग्गज अपनी चमक खो देंगे |
नए चेहरों का उदय होगा |
किसी भी दल का पूरी तरह सफाया नहीं होगा |
शनि दिल्ली में परिवर्ततन अभी कर चूका हे दूसरा परिवर्तन कुछ कमजोर हो यह संभावना हैं किन्तु सरकार कांग्रेस विरोधी दलों की ही बनने की संभावना नजर आ रही हैं..
==============================================
चुनावी --चौपाल 1984 ---2014 - शिव मेहता
==============================
संयोग हे ' इंदिरा जी की हत्या 31 -10 -1984 को जब हुई थी उस समय शनि
तुला राशि में विशाखा नक्षत्र द्वितीय चरण 24 अंश 8 कला पर मार्गी था \\उस समय
श्री राजीव जी को प्रधानमंत्री बना दिया गया था \\ पतदह योग ने सप्ता परिवर्तन किया
मगर शनि के मार्गी होने से सरकार उसी दल की रही \\ शिव मेहता \\\
16 -5 -2014 -को भी शनि विशाखा नक्षत्र द्व्तीय चरण में हे \\ मगर वह इस
समय 25 अंस 33 कला पर वक्री हे \\ यह पतदह योग इस समय भी हे इस समय भी
सप्ता परिवर्तन होगा \\ यदि यह शनि मार्गी होता तो यह सरकार नहीं बदलती \\ जब जब
शनि वक्री होता हे उस समय सरकार के विरुद्ध आंदोलन होते हे \\ सरकार इन आंदोलनों को
रोकने में असमर्थ होती हे \\\
2009 में चुनाव परिणाम आने की साम को ही शनि मार्गी होने से कांग्रेस को
सभी दल बगैर मांगे ही समर्थन देने चले आये थे \\सरकार बढ़ी ही आसानी से बनी थी \\
16 -5 -2014 को शनि वक्री हे जो सरकार का गठन आसानी से नहीं होने देगा \\
शनि और यह 55 दिन के लगभग समय पश्चात मार्गी होगा \\\
सरकार गठन आसान न होगा \\ शिव मेहता \\ 9 -5 -2014 समय 10 -40 मिनट
ग्रह ही राज्य देते हे ग्रह राज्य का हरण करते हे \\मेरा कार्य ग्रह प्रभाव बताना मात्र हे \\
===================================================
सभी मंत्रियो को बहुत बहुत बधाइयां कार्यभार सम्हालने पर ===
आज कृतिका नक्षत्र के दूसरे और तीसरे चरण में सभी मंत्रियो ने अमावश्या तिथि को मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया \\ अशुभ और अपूर्ण फल अमावश्या देती हे \\ कृतिका नक्षत्र पूर्ववर्ती मंत्रियो की तरह ही कार्य प्रणाली प्रदान करता हे \\ मेरे तो समझ से परे हे यह \\ सम्भव हे इनमे से अनेकों मंत्रियो का कार्यकाल पूर्ण न हो और न ही यह कोई अच्छा कार्य परिस्तिथिवश सम्पन्न कर सके \\ आगे श्री रामजी की इच्छा \\ २८\५\२०१४
==================================================
श्री मोदी जी का जन्मांग आज की स्तिथि में सर्वाधिक बलवान हे \ अपार सफलता \\
अन्य शिर्षथ नेताओ का वास्तविक जन्मांग उपलब्ध नही होने के कारण
हमने लिखना ठीक न जाना \ यह सत्य हे सबसे बलशाली जन्मांग श्री मोदी
जी का इस समय बना हे \\ प्रधानमंत्री का निर्णय हमारे यहां संसद सदश्य
करते हे \\चुनाव का नो चरणो में होना भी मत भिन्नता करता हे \\
इसमें कोई संदेह नही की भाजपा को बहुत बड़ी सफलता मिलेगी
अन्य शिर्षथ नेताओ का वास्तविक जन्मांग उपलब्ध नही होने के कारण
हमने लिखना ठीक न जाना \ यह सत्य हे सबसे बलशाली जन्मांग श्री मोदी
जी का इस समय बना हे \\ प्रधानमंत्री का निर्णय हमारे यहां संसद सदश्य
करते हे \\चुनाव का नो चरणो में होना भी मत भिन्नता करता हे \\
इसमें कोई संदेह नही की भाजपा को बहुत बड़ी सफलता मिलेगी
=============================================================
एक मई की को की गई भविष्यवाणी के कुछ अंश
आज राहुल जी को अपत्यसित सहयोग जनता का मिला \
आज मुख्तार अंसारी ने congres को समर्थन दिया \
ग्रहो की गति ========== शिव मेहता इन्दोर
स्वमेव ही होगा \\ उनकी बात का और अधिक प्रभाव होगा \\
श्री राहुल के प्रति सबका रवैया सहनुभूति का होकर सहयोगात्मक होगा सहयोगियों
की वृद्धि होगी \\\
श्री केजरीवाल का जो पिछले दो माह से अपत्यसित रूप से जो विरोध हो रहा था वह
समाप्त होगा \ अब जनता का समर्थन उन्हें मिलने लगेगा सभी का रवैया सकारात्मक होगा \\\\
छोटे राजनेता भी अब चमकने लगेगें
आज राहुल जी को अपत्यसित सहयोग जनता का मिला \
आज मुख्तार अंसारी ने congres को समर्थन दिया \
ग्रहो की गति ========== शिव मेहता इन्दोर
स्वमेव ही होगा \\ उनकी बात का और अधिक प्रभाव होगा \\
श्री राहुल के प्रति सबका रवैया सहनुभूति का होकर सहयोगात्मक होगा सहयोगियों
की वृद्धि होगी \\\
श्री केजरीवाल का जो पिछले दो माह से अपत्यसित रूप से जो विरोध हो रहा था वह
समाप्त होगा \ अब जनता का समर्थन उन्हें मिलने लगेगा सभी का रवैया सकारात्मक होगा \\\\
छोटे राजनेता भी अब चमकने लगेगें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें