शनिवार, 28 नवंबर 2015

कर्ज मुक्ति , lon, fainensh,bank, दारिद्रय दहन स्त्रोत्र , उधार देने लेने का समय , दिवालिये से बचने , होने के योग, कर्ज न चुके

कर्ज मुक्ति , lon, fainensh,bank, दारिद्रय दहन स्त्रोत्र , उधार देने लेने का समय , दिवालिये से बचने , होने के योग 

कर्ज मुक्ति कैसे -- कर्ज -- जीवन का दुर्भाग्य हे -- कर्ज लेकर आगे बढ़ना जीवन का सौभाग्य हे किन्तु यही कर्ज जब बढ़ता ही जाये और आय के स्रोत न हो तो यह जीवन की लीला को समाप्त करने पर भी आ जाता हे और अनेको व्यक्तियों ने हेसियत्नुसार कर्ज के कारण आत्म हत्या भी की हे और कर रहे हे -- पुरुष के कर्ज के कारण महिलाओ को क्या क्या नहीं भोगना होता हे -- अनेको जगह तो उनके इज्जत बच्चा भी मुश्किल हो जाता हे \\
कर्ज व्यक्ति सुविधानुसार लेता हे और चुकता भी हे किन्तु समय का बदलाव उसको अनेको बार बर्बाद भी करता ही हे , दिया पैसा वापस नहीं आता हे और अपने कार्य हेतु व्यक्ति कर्ज लेता हे जो चुकता नहीं हे \\
==व्यापर हेतु कर्ज , मकान हेतु कर्ज , और आज के समय में तो इसका बहुत ही बोल बल हे जेब खर्च चलने हेतु भी कर्ज , पढ़ाई , इलाज तो ठीक , जेब खर्चे हेतु कर्ज \\
== आज तो बच्चा कर्ज से ही पैदा होता हे और पड़ता बढ़ता हे और अ समय ही कल कलवित हो जाता हे \\
== बेंको ने भी व्यक्तिगत लोन देना जबसे आरम्भ किया हे लोगो की हालत पतली होती जा रहीं हे , कर्ज से काम तो चल जाता हे किन्तु उसको चुकाने में सभी कुछ चला जाता हे 

== बहुत प्रयास के बाद भी कर्ज न चुके तो यह अपनाये आप \\

== और भूलकर भी कभी मंगलवार को कर्ज नहीं ले यह चुकता नहीं हे \\
== और भूलकर भी शनिवार को कर्ज नहीं दे यह वापस नहीं आता हे \\
== मंगलवार को दिया हुवा कर्ज भी कभी वापस नहीं आता हे इस कारण इस दिन तो उधर मॉल भी नहीं बेचना चाहिए इस दिन का कर्ज लड़ाई झगडे और कोर्ट केश के बाद भी बड़ी मुश्किल से चुकता हे \\
== आपके धन भाव का स्वामी द्वादश हो तो आप किसी को पैसा उधार नहीं दे और न ही इस तरह का व्यापार करे जिसमे उधारी हो नहीं तो आपका सारा धन चला जायेगा और वापस नहीं आएगा \ और यदि उस समय में उस गृह की ही महादशा चलरहिं हो या अंतर दशा हो तो भी कर्ज किसी को नहीं दे नहीं तो वह पैसा डूब जायेगा \\
== आपके आय भाव का स्वामी व्यय भाव में हो तो भी किसी को उसकी महादशा में कर्ज नहीं दे या व्यापार में उधार नहीं दे नहीं तो पैसा डूब जायेगा \\
== दसम का स्वामी द्वादश होने पर भी उधारी में मॉल बेचने वाला व्यापार नहीं करे नहीं तो सारा व्यापार में पैसा चला जायेगा वह वापस नहीं आएगा और आप बर्बाद हो जायेंगे \\
== भाग्येश द्वादश होने पर भी पैसा वापस नहीं आता हे \\
== धनेश के , या आयेश के षष्ठेश होने पर आपके पास का पैसा आपको मुर्ख बनाकर आपके मित्र ले जाते हे जो बाद में आपको लौटते नहीं हे -- और आपसे विवाद करते हे इस कारण यह तोग बनने पर भी आप किसी को पैसा उधार नहीं दे और न ही व्यापार जिसमे उधारी हो वह करे और कोई बड़ी फैक्ट्री या उधयोग तो बिलकुल नहीं लगाये नहीं तो दिवालिया होना आपका तय हे \\
== आपके वर्तमान के महादशा स्वामी से अन्तर्दशा का द्वादश होने पर भी आपका सारा पास का पैसा जाता रहता हे पर वापस नहीं आता हे इस समय में नाटो उधार देवे और न ही कोई व्यापार उधारी देने वाला करे नहीं तो आपका सारा पैसा बर्बाद हो जायेगा वापस ही २ तीन साल नहीं आएगा और आप हैरान परेशान हो जायेगे \\
== आपके राहु नवम में हे तो फिर आपको किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए वह वापस आएगा ही नहीं और आप बर्बाद ही होंगे \\
== सिंह का गुरु धन भाव में हे तो इसके समय में यह खूब पैसा देता हे और आपके पास पैसा म्नग्ने उधारी में लेने वालो और कर्ज लेने वालो की लाइन लगी रहती हे इस समय किसी को पैसा नहीं दे और \\
== जन्म का शनि अष्ट हो तो फिर तो आपको किसी को उधार देना ही नहीं हे नहीं तो आ वशुल कर ही नहीं पाएंगे और बर्बाद होंगे ही \\
उपाय ज्यादा कर्ज होने पर आप इस दारिद्रय मुक्ति स्त्रोत्र का पथ नित्य करे और साथ ही कोई कार्य या व्यापार अवश्य ही करे ताकि पैसा आये और आप चुकाए ==
तर------॥दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं॥ स्वामी आनंद शिव मेहता 09926077010 --
विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय करूणामृताय शशिशेखरधारणाय।
कर्पूरकान्तिधवलाय जटाधराय,दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय॥१॥
गौरीप्रियाय रजनीशकलाधराय कालान्तकाय भुजगाधिपकङ्कणाय।
गंगाधराय गजराजविमर्दनाय,दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय॥२॥
भक्तिप्रियाय भवरोगभयापहाय,उग्राय दुर्गभवसागरतारणाय।
ज्योतिर्मयाय गुणनामसुनृत्यकाय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय॥३॥
चर्मम्बराय शवभस्मविलेपनाय भालेक्षणाय मणिकुण्डलमण्डिताय।
मंझीरपादयुगलाय जटाधराय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय॥४॥
पञ्चाननाय फणिराजविभूषणाय हेमांशुकाय भुवनत्रयमण्डिताय।
आनन्दभूमिवरदाय तमोमयाय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय॥५॥
गौरिविलास भुवनाय महेश्वराय पन्चाननाय 
शरणागत कल्पकाय 
शर्वाय सर्वजगतामधिपाय तस्मै दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय!! ६!!
भानुप्रियाय भवसागरतारणाय कालान्तकाय कमलासनपूजिताय।
नेत्रत्रयाय शुभलक्षण लक्षिताय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय॥७॥
रामप्रियाय रघुनाथवरप्रदाय नागप्रियाय नरकार्णवतारणाय।
पुण्येषु पुण्यभरिताय सुरार्चिताय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय॥८॥
मुक्तेश्वराय फलदाय गणेश्वराय गीतप्रियाय वृषभेश्वरवाहनाय।
मातङ्गचर्मवसनाय महेश्वराय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय॥९॥
वसिष्ठेन कृतं स्तोत्रं सर्वदारिद्रनिवारणं। सर्वसंपत्करं शीघ्रं पुत्रपौत्रादिवर्धनम्।
त्रिसंध्यं यः पठेन्नित्यं स हि स्वर्गमवाप्नुयात्॥ऊँ॥स्त्रो
॥इति वसिष्ठ विरचितं दारिद्र्यदहनशिवस्तोत्रं सम्पूर्णम्॥
फल: एसा शास्रोक्त वचन हैं जो व्यक्ति श्रद्धा भाव से दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं का पाठ करते उनके दुख एवं सर्व रोग का निवारण होकर उसे, संपत्ति एवं संतान लाभ प्राप्त होता हैं। ऊँ नमः शिवाय,,
उपाय :-और भी अनेको योग हे 09926077010 --स्वामी आनंद शिव मेहता ==
== विनायक अनुष्ठान से भी रूकावट भाग्य अवरोध दूर होता हे यह अनुष्ठान एक दिन का होता हे 20 , 000   खर्च आता हे इससे भी लाभ होता हे अवरुद्ध मार्ग खुलता हे \\
== कार्य सिद्धी व्यापार वृद्धि अनुष्ठान से भी तत्काल लाभ मिलता हे इसका खर्च भी दक्षिणा सहित 25000  तक आता हे \\
== स्त्री होने पर यदि वह देवी त्रिपुर सुंदरी का अंगन्यास प्रतयक्ष संपन्न कर्वे इससे भी आय की रह बनती हे और भाग्य वृद्धि होती हे इसका खर्च भी 10  से 20  हजार तक आता हे कोई परिचित हो तो वह सामान्य वाममार्गी अनुष्ठान २००० से ५००० तक में भी संपन्न करवा देता हे =
= शिव मेहता -- 099260077010 ==
1॰ चर लग्न मेष, कर्क, तुला व मकर में कर्ज लेने पर शीघ्र उतर जाता है। लेकिन, चर लग्न में कर्जा दें नहीं। चर लग्न में पांचवें व नवें स्थान में शुभ ग्रह व आठवें स्थान में कोई भी ग्रह नहीं हो, वरना ऋण पर ऋण चढ़ता चला जाएगा।
2॰ किसी भी महीने की कृष्णपक्ष की 1 तिथि, शुक्लपक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
3॰ हस्त नक्षत्र रविवार की संक्रांति के वृद्धि योग में कर्जा उतारने से मुक्ति मिलती है।
4॰ कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें एवं लिए हुए कर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससे कर्ज शीघ्र उतर जाता है।
5॰ कर्ज लेने जाते समय घर से निकलते वक्त जो स्वर चल रहा हो, उस समय वही पांव बाहर निकालें तो कार्य सिद्धि होती है, परंतु कर्ज देते समय सूर्य स्वर को शुभकारी माना है।
6॰ लाल मसूर की दाल का दान दें।
7॰ वास्तु अनुसार ईशान कोण को स्वच्छ व साफ रखें।
8॰ वास्तुदोष नाशक हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे लगाएं।
9॰ हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें।
10॰ ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्लपक्ष के बुधवार से नित्य पाठ करें।
11॰ बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है
12॰ सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
13॰ सिद्ध-कुंजिका-स्तोत्र का नित्य एकादश पाठ करें।
14॰ घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल शनिवार के दिन लगाएं।
15॰ श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल के वृक्ष पर चढ़ाना चाहिए। यह कार्य नियमित रुप से ७ शनिवार को किया जाना चाहिए।
16॰ ५ गुलाब के फूल, १ चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में २१ बार गायत्री मन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा ७ सोमवार को करें।
17॰ ताम्रपत्र पर कर्जनाशक मंगल यंत्र (भौम यंत्र) अभिमंत्रित करके पूजा करें या सवा चार रत्ती का मूंगायुक्त कर्ज मुक्ति मंगल यंत्र अभिमंत्रित करके गले में धारण करें |
18. शनिवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करें।
19. मंगल की भातपूजा, दान, होम और जप करें।
20. मंगल एवं बुधवार को कर्ज का लेन-देन न करें।
21. लाल, सफेद वस्त्रों का अधिकतम प्रयोग करें।
22. श्रीगणेश को प्रतिदिन दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं।
23. श्रीगणेश के अथर्वशीर्ष का पाठ प्रति बुधवार को करें।
24. शिवलिंग पर प्रतिदिन कच्चा दूध चढ़ाएं।...09926077010 -- आनंद शिव मेहता 
इन उपयो और सावधानियों को अपनाया जय तो  आप दिवालिया होने से बर्बादी होने से कर्जदार होने से बच सकता हे और आत्महत्या से भी बचेंगे आपके लिए आपका परिवार आवश्यक हे आप पर बहुत कर्ज भी हो चूका हे तब भी आप धैर्य रखे और किसी को भी पत्रिका दिखाए और सलाह करे किसी प्रकार का गलत कार्य जल्दबाजी में न करे हर समस्या का समाधान होता ही हे -- बस आपको सामना करना हे और उपाय करना ही हे \\
== किसी भी उपाय की कपि हानि लाभ की जिम्मेदारी हमारी नहीं हे आप अपनी जिम्मेदारी पर ही संपन्न करे या अपने सलाहकार से या अपने गुरु से मार्गदर्शन करे फिर इस और प्रवृत्त हो == 09926077010 =
== हमारे द्वारा जन्म पत्रिका पर सलाह का शुल्क २००० रूपया हे और यह मिलने पर ही आपको सलाह देते हे हमारी सलाह मुफ्त नहीं हे , मुफ्त हेतु आपके लिया ही यह लिखा हे लाभ उठाये --- राम राम शेष  मंगल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें