शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014

--- भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनीती ---- क्या और क्यों

--- भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनीती ---- क्या और क्यों
---- अधिकतर राजनेता अभी तक शनि प्रधान ही हुवे , उन्होंने राजनीती कूटनीति से , अपनी सेटिंग से , अपनी समझोता वादी नीति से आगे बड़ाई , वह सभी शनि गन प्रधान थे , उनका काम शाशन करना ही था , सभी की बातों में ओजस्विता कभी रही नही \\
----- श्री मोदी जी पहलीबार मंगल प्रधान व्यक्ति प्रधानमंत्री बने हे , आपकी वाणी में ओजस्विता हे , वह दीनता की भाषा नही बोलते हे , वह ऊर्जावान और प्रेरणादायक बातें करते हे , सभी को काम करने का और एक युवा की भाँती दौड़ने का आगे जाने का कहते हे , यह ही मंगल की प्रधानता हे \\ यह ही श्री मोदी जी की शक्ति हे , सामर्थ्य हे , वाणी की ओजस्विता श्रेष्ठतम नेतृत्व प्रदान करती हे \\
----- कांग्रेश का दुर्भाग्य हे की उसके अनेको नेता शनि प्रधान हे , कोई भी मंगल प्रधान नजर नहीं आता हे , अगर इनके पास कोई भी नेता मंगल प्रधान होता तो यह परिद्रस्य आज नही होता \\
----- श्री केजरीवाल जी से सभी को आशा थी किन्तु वह राहु प्रधान थे , हर बात में , उस बात की कमी जो भी रही हो वह तत्काल पकड़ते और सामने लाते थे , अति उत्साह , आधार हीनता , राहु का आधार नही होता हे वह ऊपर ऊपर ही दिखाई  देता हे , यही उनके साथ हुवा वह समय को , समझ नही पाये और - युग परिवर्तन हो गया बदलाव आ गया \\\
------ अभी के चुनावों में भी श्री मोदी जी की सफलता का परचम लहराने को हे \\
------ ज्योतिष किसी पार्टी विशेष का नही होता , यह ग्रहों से होता हे , उस अनुसार ही चलता हे , मेरे कहने और लिखने से कुछ नही होता हे , हम तो तटस्थ हे , और यह किसी को अछा लगता हे और किसी को लिखा बुरा , भी लगता हे , और यह भी सत्य हे की सभी को सभी बाटे पसंद नही आती  हे और न ही आप सभी को एक साथ खुश रख सकते हो == अनेको यह भी कहते हे की मौका देखकर चोका लगाया हे , उनसे हमारा यही निवेदन हे की इस प्रकार की पोस्ट फरवरी माह से लगातार लिखी जाती रही हे पुरानी पोस्टो को पड़ने की कृपा करें , जो चुनाव पूर्व से हे और चुनाव मध्य और चुनावी भी हे सभी पार्टियों की , और विजयी श्री की भी \\ और यह पोस्ट अनेको बड़े नेतावों को भी पोस्ट की जाती रही हे \\

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें