शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

नौकरी लगने केपाय , नौकरी साक्षात्कार पर जाने से पहले, before moving to Job Interview.,इंटरव्यू में पास होने के तरीके

====नौकरी लगने केपाय ==  नौकरी साक्षात्कार पर जाने से पहले।===इंटरव्यू में पास होने के तरीके ===== before moving to Job Interview....पास होने के लिए यह उपाय (अचूक)   ===

== शिव मेहता , जानेमाने ज्योतिष आचार्य विचारक  के अनुसार, हर व्यक्ति की अपने जीवन में कामना होती है की उसे अच्छी नौकरी मिले या उसका रोज़गार उसका कारोबार श्रेष्ठ हो । कभी-कभी पर्याप्त योग्यता होने, सब कुछ ठीक होने , लिखित परीक्षा, इंटरव्यू अच्छा होने के बाद भी कुछ ऐसी अड़चने आ जाती हैं, जिससे नौकरी मिलते-मिलते रह जाती है। या अच्छी नौकरी नहीं मिलती है । ये सब कुण्डली के ग्रहों के कारण होता है, जिससे आपके बनते काम बनते बनते बिगड़ जाते है, आपकी नौकरी, रोज़गार में कोई ना कोई दिक्कते आ जाती है। लेकिन कुछ उपायों को पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ चुपचाप करके हम अपनी नौकरी की राह में आने वाली सभी अड़चनों को निश्चय ही दूर कर सकते है।09926077010
=== उपाय ही महत्व के हे == हर व्यक्ति एक सुपर पावर चाहता हे == आप पीछे क्यों हे जी \\
👉 मनोवैज्ञानिक उपाय (अचूक)===
साक्षात्कार वाले दिन, जाने के पूर्व 21 गहरी साँस को को लेकर छोड़े एवं प्रतियेक अन्तराल पर 21 बार मन में दोहराये कि " मैं स्थिर विचारो वाला आत्मबली इन्सान हूँ। मुझे इस नौकरी की आवश्यकता नहीं है।"
सीढ़ी चदकर जाते समय आपके जन्मांक नंबर की stair पर रुक कर 9 गहरी साँस ले एवं पिछली नौकरी या पढाई के दौरान आपकी उपलब्धियों का ध्यान कर लें। 
पार्किंग स्थल पर आपके जन्मांक नंबर की नंबरप्लेट लगे वाहन को देखकर 9 गहरी साँस ले एवं पिछली नौकरी या पढाई के दौरान आपकी उपलब्धियों का ध्यान कर लें। 09926077010  
साक्षात्कार स्थल पहुँच कर, उस आफिस के किसी कर्मचारी से निवेदन कर जल मांग कर घूंट घूंट कर पीले।
साक्षात्कार के दौरान अपने दाये पैर को बाएँ की अपेक्षा कुछ इंच आगे जरुर रखें। 09926077010  
पूरी बातचीत के दौरान 2 या 3 बार दोनों हथेलियों को इसप्रकार body language दे जिससे सामने वाला आपकी दोनों खुली हथेलियों को स्पष्ट तौर पर देख सके।
👉 वैदिक उपाय एवं टोटके===== 09926077010  
अपनी अच्छी नौकरी के लिए प्रत्येक सोमवार को शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध चढ़ाते हुए अखंडित अक्षत ( साबुत चावल , जो टूटे हुए ना हो ) अर्पित करके भगवान भोले नाथ से अपने मन की बात करें । इससे नौकरी में आने वाली समस्त अड़चने दूर हो जाती है ।
माह की किसी भी गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का कोई ऐसा चित्र या मूर्ति जिसमें उनकी सूंड़ दाईं ओर मुड़ी हो उस पर 7 या 11 दूर्वा अर्पित करें । फिर भगवान के आगे लौंग तथा सुपारी रखकर पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करें। तत्पश्चात जब भी किसी नौकरी के लिए या महत्वपूर्ण काम पर जाना हो तो इस लौंग को तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी । 09926077010  
जिन व्यक्तियों को बेहतर व्यापार, नौकरी की चाह है वह अपने घर में बजरंग बली का फोटो जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो लगाकर उसकी पूजा करें। 09926077010  
यदि आप लाख प्रयत्न करने के बाद भी बेरोजगार हैं या आपको अपने कार्यों में ज़रा सी भी सफलता नहीं मिल रही है तो आप बिना दाग वाला पीला नींबू लेकर उसके चार बराबर के टुकड़े कर लें। फिर संध्या के समय किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर वापस आ जायें। या उपाय शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन से शुरू करते हुए सात दिन लगातार करें। इससे शीघ्र ही कार्य बनने लगेंगे, नौकरी, कारोबार में सफलता मिलेगी। यह प्रयोग अमावस्या विशेषकर शनि अमावस्या के दिन विशेष रूप से प्रभावी होता है ।
जब भी आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाये , तो एक नींबू के ऊपर चारो दिशाओं में चार लौंग गाड़ कर ( अगर लौंग ना गढ़ पाये तो नींबू में आलपिन से छेद करके लौंग गाड़ दें ) ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके उस नींबू को भी अपने साथ लेकर जाएं। आपको नौकरी मिलने की सम्भावना प्रबल होगी ।
जब भी आप किसी इंटरव्यू देने जाये तो गुड चना या आटे के पेड़े में गुड रखकर जाये और रास्ते में कोई भी गाय नजर आए तो उसे अपने हाथ से यह खिला दें , आपको शुभ समाचार मिलेंगे । 09926077010  
जब भी आप किसी इंटरव्यू देने जाये तो गुड चना या आटे के पेड़े में गुड रखकर जाये और रास्ते में कोई भी गाय नजर आए तो उसे अपने हाथ से यह खिला दें , आपको शुभ समाचार मिलेंगे । 09926077010  
यदि आपका कोई जरुरी काम होते होते रह जाता है तो आप शुक्ल पक्ष में हल्दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपये का सिक्का किसी पीले कपड़े में बांध कर रेलवे लाइन के पार फेंक दें। फेंकते समय कहें काम दे, इससे काम के आपके पक्ष में होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। 09926077010  
किसी भी मंगलवार से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक नित्य प्रात: नंगे पैर हनुमानजी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से शीघ्र ही रोजगार मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है।
इंटरव्यू देने जाने से पहले सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान करते समय पानी में थोड़ी पिसी हल्दी मिलाकर स्नान करें फिर भगवान के सामने 11 अगरबत्ती जलाकर अपनी मनोकामना कहें। इंटरव्यू देने के लिए निकलते समय एक चम्मच दही और चीनी खाकर सबसे पहले दायां पैर घर से बाहर निकालें ।
मान्यता है कि यदि सुबह-सुबह पंक्षियों को दाना खिलाया जाय तो नौकरी , रोज़गार सम्बन्धी कामनाएं पूर्ण होती है । यदि रोज सुबह आप पंक्षियों को सात प्रकार के अनाजों को मिलाकर दाना खिलाते हैं तो निश्चय ही आपकी मनचाही नौकरी के योग प्रबल होंगे । 09926077010  
प्रत्येक शनिवार को शनि देव की पूजा करते हुए “ॐ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का 108 बार जप करें, इससे कुण्डली में किसी भी ग्रह द्वारा सभी तरह की बाधाएं शान्त होती है। नौकरी , रोज़गार मिलने के अवसर बढ़ जाते है ।
जीवन में सुख की चाह रखने वाले प्रत्येक मनुष्य को श्रीकृष्ण का मूलमंत्र ‘कृं कृष्णाय नमः’ का जाप नित्य प्रातः काल स्नानादि के पश्चात एक सौ आठ बार करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन से सभी बाधाएं एवं कष्ट दूर रहते हैं। 09926077010  
पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर उसमें ‘चांदी’ व ‘सोने’ की वस्तु डालकर उसे अपने घर के ईशान कोण पर सिर से ऊपर के किसी साफ स्थान पर लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर रखकर ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे नज़र ऊपरी बाधायें दूर होती है, नौकरी के अवसर बढ़ते है, व्यापार में श्रेष्ठ लाभ होता है और घर में सुख समृद्धि का भी आगमन होता है।
== और भी अनेको सामान्य उपाय हे -- यह उपायों का संकलन हे जो चाहे अपनाये == किन्तु इससे १०० टका हो ही जायेगा बगैर योग्यता के यह निराधार ही समझना == राम राम जी 09926077010 

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016

numerology , ,1, 2, 3, 4, 5, न्यूमरोलॉजी के अनुसार हर अंक की कुछ खासियत

 मूलांक  -1,2,3,4,5,6,7,8,

1 ank 

न्यूमरोलॉजी के अनुसार हर अंक की कुछ खासियत होती है और कुछ कमियां, इसी तरह हर मूलांक के लिए कुछ सावधानियां बताई गयी है, आज बात करते मूलांक (birthday 1, 10, 19, 28 ) वाले लोगों को किस किस चीज़ या कामों से बचना चाहिए जिससे इन्हे परेशानी न आये. आइये जानते है.  -09926077010 

मूलांक 1 वाले लोगों को झूठा दिखावा या गैर जरूरी खर्चा करने से बचना चाहिए। साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारो के ऊपर लापरवाह होक नही लुटाना चाहिए. ऐसा करने से इनका बजट बिगड़ जाता है. 
ऐसे लोगों को अनुमान लगाने वाले काम जिसे जुआ, सट्टा ठीक नही रहते ज्यादा होने पर गरीबी का मुह दिखा देते है. बहुत ज्यादा स्वतंत्र न होए अपने आप को बांधे रखे. 
ऐसे लोग बहुत ज्यादा रिस्क ले जाते है जिससे इन्हे बचना चाहिए. एक परेशानी और है के ये लोग किसी किसी वयक्ति पर अपने से ज्यादा भरोसा कर लेते है जो की गलत है.

इसके अलावा sensuality और  गैर जरूरी रिश्तों से बचे नही तो  बदनामी आ सकती है.\

मूलांक 2 (birth date 2,11,20,29) चन्द्र से प्रभावित रहता है. मन का कारक होने की वजह से ऐसे कभी कभी छोटी छोटी बातों से ही अपना confidence खो बैठते है. आइये जानते है मूलांक 2 वाले लोगो को लाइफ में किन किन बातों और कामों से बचना चाहिए.  -

मूलांक 2 वाले लोगों को अपना साहस नही खोना चाहिए। ऐसा देखा जाता है के कोई भी इन्हे discourage कर देता है और ये हो जाते है. ऐसा देखा जाता है के ये आसानी से किसी की भी तरफ आकर्षित हो जाते है जो की नुकसान देता है.
अगर आपने कोई काम किया है या फैसला लिया है तो उसी पे टिकना चाहिए, किसी भी काम को ठंडे दिमाग से और बिना जल्दबाज़ी के करना ज्यादा अच्छा रहता है.साथ ही ऐसे लोगों को अपना काम दूसरों की कारण नही छोड़ना चाहिए साथ ही अपना ज्यादा समय दूसरों की हेल्प में नही बिताना चाहिए अगर की फायदा नही है तो. इन्हे झूठी तारीफ करने वाले दोस्तों से बचना चाहिए. 
पूर्णिमा के दिन इन्हे जरूरी फैसले लेने से बचना चाहिए. ऐसे दिन इनका दिमाग खराब भी रह सकता है
मूलांक 3 (birth date 3,12,21,30) बृहस्पति से प्रभावित होता है ऐसे लोगों को फालतू बहस में नही पड़ना चाहिए और साथ ही अपने ऊपर या अपनी विद्या पे घमंड इनका सबसे बड़ा दुश्मन होता है. आइये जानते है और किन किन चीज़ो से बचना चाहिए मूलांक 3 वाले लोगो को. 
मूलांक 3 वाले बंधुओ को खर्चा करते समय ध्यान देना चाहिए. ऐसा देखा जाता है के पैसा इनके पास आराम  से आ जाता है लेकिन गैर जरूरी खर्चे करने से पैसा चला भी जाता है.  बहुत ज्यादा खाने व् तीखा खाने की आदत से बचना चाहिए. इन्हे गुस्से पर काबू रखना आ जाये तो बहुत अच्छा फल मिलता है और साथ ही इन्हे अपने जीवनसाथी की इज़्ज़त करनी चाहिए.  इन लोगों को चाहे जितना भी मान सम्मान मिले लेकिन उसके ऊपर घमंड नही करना चाहिए. बहुत ज्यादा काम करने के कारण इन्हे स्ट्रेस भी हो सकता है. discipline की कमी इनमे देखि जाती है.  इन्हे भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट जरूर करनी चाहिए जितनी जल्दी ये शुरू करे उतना आगे चलके  फायदा हगा. इन  लोगों नीच लोगों से दुरी बनानी चाहिए नही तो खुद भी नीच बन जाएंगे और साथ ही दिमागी शांति से जाएंगे
मूलांक 4 राहु (birthday 4,13,22,31 ) से प्रभावित अंक माना जाता है. ऐसे लोगों को दूसरे लोगों पर भरोसा करना सीखना चाहिए और साथ ही जिंदगी के लिए less critical approach develop करनी चाहिए. आइये जानते है और क्या करना चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए मूलांक 4 वाले लोगों को.
मूलांक 4 वाले लोगो को अकेला और अलग थलग रहने की आदत से बचना चाहिए. ये लोग अगर हार जाये तो निराशावादी हो जाते है जो की एक गलत सोच को जन्म देती है, पॉजिटिव बने रहना ही मूलांक 4 वालों को लाइफ की प्रोब्लेम्स से बचा सकता है. 
ऐसे वयक्तियो को सख्त मिज़ाज़ या अधिक sensitive होना नुकसान दे सकता है.  आगे बढ़ने के लिए परेशानी इनकी लाइफ में पॉसिबल है इसके लिए तैयार रहना चाहिए. लाइफ में आने वाली opportunities को इन्हे पहचानना सीखना चाहिए क्यूंकि इनकी लाइफ में ये अचानक और थोड़े टाइम के लिए ही आती है.
ग है जिसका अंत loss से होता है सोच समझ व् किसी की सलाह से चले तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
ऐसे लोगों को गुस्सा करना फायदा नही देगा, जितना creative ये लोग कमाने में हटे है उतना ही creative इन्हे खर्चने में होना चाहिए. पैसा जोड़ना बहुत फायदा देता है.जल्दी से फ्रेंड बनाने और जल्दी से उनसे नाता तोड़ने की आदत से बचें, मूलांक 4 के लोगों को अन्य वयक्तियों से दोस्ती उनकी बौद्धिक क्षमता और moral के ऊपर करनी ज्यादा फायदा देती है.
ये लो
 होना नुकसाभी नही करना चाहिए ऐसे लोग अगर अपनी जबान के पक्के हो जाये तो इन्हे तरक्की करने से कोई नही रोक सकता.न देगा सभी लोगों से आपकी बननी मुश्किल है, अपने spouse की सेहत का ख्याल रखे. जूठा वादा कअचानक फैसला करते है जो की मनमाना होता है और execution के समय ये दुविधा में पड़ जाते 

मूलांक 5 (birth date 5,14,23) बुध प्रभावित अंक वाले लोग बहुत जल्दी restless और बोर फील करने लगते है, साथ ही इन्हे ऐसी जगह में नही रहना चाहिए जहाँ दुःख और डिप्रेशन का माहौल हो. आइये जानते है और कहाँ और किन कामों से बचना चाहिए मूलांक 4 वाले लोगों को.
मूलांक 6 (birth date 6, 15, 24,) वाले लोगो शुक्र से प्रभावित होते है. ऐसे लोगों को आलसी होने से बचना चाहिए  साथ ही किसी पर भी भरोसा कर लेना इन्हे नुकसान देता है. आइये जानते है और क्या क्या avoid करना चाहिए 6 नंबर वालों कों 

मूलांक 7 (birth date 7,16,25) वाले लोग केतु से ज्यादा प्रभावित रहते है. ऐसे लोगों को किसी काम के सकारात्मक और नेगेटिव पहलु और उसमे लगने वाले समय का पहले से ज्ञान पहले से ले लेना चाहिए। बात करते है मूलांक 7 वाले लोगों को क्या क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए -
मूलांक 8 (birth date 8,17,26) वाले लोग शनि से प्रभावित होते है. ऐसे लोगों को आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए और साथ ही अपने दोस्तों और subordinates पर विश्वास करना चाहिए. आएं जानते है और मूलांक 8 वाले लोगों को क्या नही करना चाहिए



















panchak , पंचक क्या होता है , धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद व रेवती नक्षत्र

जानें सप्ताह के दिनों में शुरू होने  वाले  पंचक क्या प्रभाव   होता है

भारतीय ज्योतिष में पंचक को अशुभ माना गया है। इसके अंतर्गत धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद व रेवती    नक्षत्र आते हैं। पंचक के दौरान कुछ विशेष काम करने की मनाही है।का

रोग पंचक रविवार को शुरू होने वाला पंचक रोग पंचक कहलाता है। इसके प्रभाव से ये पांच दिन शारीरिक और मानसिक परेशानियों वाले होते हैं। इस पंचक में किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं करने चाहिए। हर तरह के मांगलिक कार्यों में ये पंचक अशुभ माना गया है।

राज पंचक सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है। ये पंचक शुभ माना जाता है। इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है। राज पंचक में संपत्ति से जुड़े काम करना भी शुभ रहता है।

अग्नि पंचक मंगलवार को शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है। इन पांच दिनों में कोर्ट कचहरी और विवाद आदि के फैसले, अपना हक प्राप्त करने वाले काम किए जा सकते हैं। इस पंचक में अग्नि का भय होता है। इस पंचक में किसी भी तरह का निर्माण कार्य, औजार और मशीनरी कामों की शुरुआत करना अशुभ माना गया है। इनसे नुकसान हो सकता है।
मृत्यु पंचक शनिवार को शुरू होने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है। नाम से ही पता चलता है कि अशुभ दिन से शुरू होने वाला ये पंचक मृत्यु के बराबर परेशानी देने वाला होता है। इन पांच दिनों में किसी भी तरह के जोखिम भरे काम नहीं करना चाहिए। इसके प्रभाव से विवाद, चोट, दुर्घटना आदि होने का खतरा रहता है।

चोर पंचक शुक्रवार को शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है। इस पंचक में यात्रा करने की मनाही है। इस पंचक में लेन-देन, व्यापार और किसी भी तरह के सौदे भी नहीं करने चाहिए। मना किए गए कार्य करने से धन हानि हो सकती है।

इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को शुरू होने वाले पंचक में ऊपर दी गई बातों का पालन करना जरूरी नहीं माना गया है। इन दो दिनों में शुरू होने वाले दिनों में पंचक के पांच कामों के अलावा किसी भी तरह के शुभ काम किए जा सकते हैं।


 1. पंचक में चारपाई बनवाना भी अच्छा नहीं माना जाता। ऐसा करने से कोई बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
2. पंचक के दौरान जिस समय घनिष्ठा नक्षत्र हो उस समय घास, लकड़ी आदि जलने वाली वस्तुएं इकट्ठी नहीं करना चाहिए, इससे आग लगने का भय रहता है।
 3. पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नही करनी चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा, यम की दिशा मानी गई है। इन नक्षत्रों में दक्षिण दिशा की यात्रा करना हानिकारक माना गया है। 
4. पंचक के दौरान जब रेवती नक्षत्र चल रहा हो, उस समय घर की छत नहीं बनाना चाहिए, ऐसा विद्वानों का कहना है। इससे धन हानि और घर में क्लेश होता है। 
5. पंचक में शव का अंतिम संस्कार करने से पहले किसी योग्य पंडित की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। यदि ऐसा न हो पाए तो शव के साथ पांच पुतले आटे या कुश (एक प्रकार की घास) से बनाकर अर्थी पर रखना चाहिए और इन पांचों का भी शव की तरह पूर्ण विधि-विधान से अंतिम संस्कार करना चाहिए, तो पंचक दोष समाप्त हो जाता है। ऐसा गरुड़ पुराण में लिखा है।

पंचक में आने वाले नक्षत्रों में शुभ कार्य हो सकते हैं। पंचक में आने वाला उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वार के साथ मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बनाता है, वहीं धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र यात्रा, व्यापार, मुंडन आदि शुभ कार्यों में श्रेष्ठ माने गए हैं। पंचक को भले ही अशुभ माना जाता है, लेकिन इस दौरान सगाई, विवाह आदि शुभ कार्य भी किए जाते हैं। पंचक में आने वाले तीन नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद व रेवती रविवार को होने से आनंद आदि 28 योगों में से 3 शुभ योग बनाते हैं, ये शुभ योग इस प्रकार हैं- चर, स्थिर व प्रवर्ध। इन शुभ योगों से सफलता व धन लाभ का विचार किया जाता है।

1. घनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र चल संज्ञक माने जाते हैं। इनमें चलित काम करना शुभ माना गया है जैसे- यात्रा करना, वाहन खरीदना, मशीनरी संबंधित काम शुरू करना शुभ माना गया है। 2. उत्तराभाद्रपद नक्षत्र स्थिर संज्ञक नक्षत्र माना गया है। इसमें स्थिरता वाले काम करने चाहिए जैसे- बीज बोना, गृह प्रवेश, शांति पूजन और जमीन से जुड़े स्थिर कार्य करने में सफलता मिलती है।
 3. रेवती नक्षत्र मैत्री संज्ञक होने से इस नक्षत्र में कपड़े, व्यापार से संबंधित सौदे करना, किसी विवाद का निपटारा करना, गहने खरीदना आदि काम शुभ माने गए हैं।
1. धनिष्ठा नक्षत्र में आग लगने का भय रहता है।09926077010 

 2. शतभिषा नक्षत्र में वाद-विवाद होने के योग बनते हैं। 
3. पूर्वाभाद्रपद रोग कारक नक्षत्र है यानी इस नक्षत्र में बीमारी होने की संभावना सबसे अधिक होती है। 
4. उत्तरा भाद्रपद में धन हानि के योग बनते हैं।
 5. रेवती नक्षत्र में नुकसान व मानसिक तनाव होने की संभावना